Mobile में Bluetooth से App कैसे भेजें: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू धमाकेदार ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी App Bluetooth से कैसे भेज सकते हैं जाने के लिए आप सभी आज की इस ब्लॉग पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं वैसे तो Internet पर काफी सारे ऐसे Apps उपलब्ध हैं जिनकी मदद से हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी App या फिर कोई भी File बड़ी ही आसानी से Share कर पाते हैं मगर कई बार यह है हमारे मोबाइल में App काम नहीं करता है या फिर हमारे मोबाइल के अंदर वह App नहीं होता है।
ऐसे में दोस्तों आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से Bluetooth की Help लेकर किसी भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कोई भी File या फिर App को बड़ी ही आसानी से Share कर सकते हैं किस तरह से आज की इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
दोस्तों यदि आप सभी भी जानना चाहते हैं कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में App Bluetooth से कैसे Share करें तो आप सभी से मैं विनती करता हूं कि आप सभी आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।
Bluetooth से App कैसे भेजें?
दोस्तों यदि आप सभी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में App को भेजना चाहते हैं Bluetooth से तो नीचे मैंने आपको कुछ इंपॉर्टेंट स्टेप्स बताए हैं आप सभी को केवल उन्हें ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी दोनों ही मोबाइल में Bluetooth को On कर लें जिस मोबाइल से App भेजना है और जिस मोबाइल में App को प्राप्त करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी किसी भी एक मोबाइल में Setting में जाकर Bluetooth में जाएं और यहां पर आपको दूसरे मोबाइल का Bluetooth का नाम दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी Bluetooth के नाम पर क्लिक करेंगे तो दोनों ही मोबाइल में आप सभी को एक Pop Up नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करके दोनों ही मोबाइल में Bluetooth को पर करें जिससे कि दोनों ही मोबाइल आपस में Connect हो जाएंगे।
- जैसे ही दोस्तों दोनों मोबाइल आपस में Connect हो जाए Bluetooth के साथ अब इसके बाद आप सभी अपने मोबाइल की Home Screen पर आ जाए जिससे आप सभी App शेयर करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद उस तो आपसे भी जिस भी App को Share करना चाहते हैं यानी कि भेजना चाहते हैं आप सभी उस पर Long Press करके रखें आपके सामने Share का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे Shareing के लिए आप सभी सिंपली Bluetooth को सेलेक्ट करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी Bluetooth पर क्लिक करेंगे Connected Device का ऑप्शन नजर आएगा अब आप सभी उस नाम पर क्लिक करें जिसमें आप सभी App भेजना चाहते हैं।
- अब इसके बाद दोस्तों आपके दूसरे मोबाइल में एक Pop Up नजर आएगा जिसमें आपको सिंपली Accept पर क्लिक करना है।
इतना काम करते ही दोस्तों आपके दूसरे मोबाइल में App जाना शुरू हो जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दूं Bluetooth से कोई भी File या App भेजने में समय लगता है तो जब तक आपके मोबाइल में सफलता पूर्ण App नहीं आएगा आप तब तक उसे Install नहीं कर पाएंगे।
Also Read: WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye?
Conclusion:
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आप सभी को समझ में आ गया होगा Mobile में Bluetooth से App कैसे भेजें यदि आप सभी को अभी भी कोई समस्या है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोस्तों आशा करता हूं आज का पोस्ट Mobile में Bluetooth से App कैसे भेजें आप सभी को पसंद आया होगा यदि आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box.