दोस्तों मेरा नाम है जतिन कुमार और आप सभी को बहुत-बहुत स्वागत है आपके अपने ब्लॉग Growinhindi.com में दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपने Aadhar Card को अपने Mobile से घर बैठे बिल्कुल Free में कैसे Download कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप सभी अपने Aadhar Card को अपने Mobile से Download करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैंने आपको प्रॉपर तरीके से गाइड किया है और बताया है कि आप सभी Aadhar Card को Mobile से कैसे Download कर सकते हैं, तो मैं आपसे विनती करता हूं आप सभी आज की पोस्ट को पूर्णता ध्यानपूर्वक पढ़ें।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं अगर आप सभी अपने Aadhar Card को Mobile से Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास Aadhar Card का पूरा (Number) होना चाहिए साथ ही आपके पास वह (Mobile Number) होना चाहिए जिसके साथ आप का Aadhar Card Link है।
तो चलिए जानते हैं कि आप सभी अपने Aadhar Card को या फिर किसी के भी Aadhar Card को Mobile से किस तरह से Download कर सकते हैं।
How To Download Aadhar Card Online?
- दोस्तों अगर आप सभी किसी के भी Aadhar Card को Online Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Mobile में Google Chrome को ओपन करें और सर्च बार में Uidai.gov.in सर्च करें और सबसे पहले नंबर वाली वेबसाइट पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी को थोड़ा सा नीचे जाना है और Download Aadhar Card वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने Next Page ओपन हो जाएगा और आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप सभी को पहले नंबर पर Download Aadhar वाला ऑप्शन मिलेगा आप सभी को उस पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर अपना Aadhar Card Number अच्छी तरह से डाल देना है और Capture Code को भी अच्छी तरह से डाल देना है और साथ ही Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद जो भी Mobile Number आप के Aadhar Card के साथ में Link है उस पर एक OTP आएगा जो कि आपको यहां पर डाल देना है और Verify And Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपका जो भी Aadhar Card आपने Mobile से Download किया है वह आपके Mobile में Successfully Download हो जाएगा मगर आप उसे ओपन करना चाहेंगे तो उस पर Password होगा Password आपको कहां से मिलेगा मैंने आपको नीचे बता दिया है।
- Aadhar Card के Password को आप सभी को कैसे ओपन करना है आप सभी को सबसे पहले अपने Name के Fist 4 Capital Word को डाल देना है, उसके बाद आप सभी को अपनी जन्म तिथि को डाल देना है जैसे कि 1999 आप सभी को इतना डालना है और Ok पर क्लिक करना है आपका Aadhar Card ओपन हो जाएगा।
Aadhar Card Password Example.
Name - Jatin Kumar
DOB - 14/04/2001
Password - JATI2001✓
Conclusion:-
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आप सभी अपने Mobile से Aadhar Card को किस तरह से Download कर सकते हैं। यदि आप सभी को आज का यह ब्लॉग पोस्ट Informative लगा हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर से Social Media पर Share करें धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box.