नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर में आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp में Two-Step Verification Enable कर सकते हैं, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे करूंगा आप सभी आज की इस पोस्ट को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता है WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मैसेजेस प्लेटफार्म है ऐसे में WhatsApp अपने यूजर को सिक्योरिटी प्रदान करता है इस चक्कर में उसने एक नया फीचर लॉन्च किया Two-Step Verification इसका हर व्यक्ति को इस्तेमाल करना चाहिए।
यदि आप सभी को नहीं पता है WhatsApp Two-Step Verification क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप सभी उसे अपने अकाउंट में Two-Step Verification On कर देते हैं तो आप सभी अपने WhatsApp Account को और भी ज्यादा Secure कर सकते हैं आपका WhatsApp काफी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।
जैसे कि आप सभी ने कभी ना कभी अपना नया अकाउंट बनाया होगा तब वहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है और OTP डालते ही आपका WhatsApp Account Login हो जाता है, मगर Two-Step Verification लगाने के बाद आपको OTP डालना है उसके बाद आप सभी को अपना 6 डिजिट का Security Code भी डालना होगा तभी जाकर WhatsApp Account ओपन होगा।
WhatsApp Two-Step Verification On करने के बाद दोस्तों आपको 6 डिजिट का एक Security Code मिलता है जब तक आप सभी उसे नहीं डालेंगे तो आपका WhatsApp कहीं भी ऑन नहीं होगा, यदि आप सभी अपने किसी और डिवाइस में WhatsApp को चालू करने की सोचेंगे तो आपको पहले OTP से वेरीफाई करना होगा उसके बाद आप सभी को अपना 6 डिजिट का Security Code भी डालना पड़ेगा।
तो कुछ इस तरह से आप सभी WhatsApp Two-Step Verification को On करके अपने WhatsApp को सिक्योर कर सकते हैं यदि आप से भी जानना चाहते हैं किस तरह से आप सभी WhatsApp में Two-Step Verification को On कर सकते हैं, तो नीचे मैंने आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताइए तो आप सभी से निवेदन है पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आप सभी को भी WhatsApp में Two-Step Verification करने का पूरा समझ में आजाए।
WhatsApp में Two Step Verification ऑन क्यों करे?
- दोस्तों WhatsApp में Two-Step Verification On करने के बाद आपके WhatsApp Account को कोई भी व्यक्ति हैक नहीं कर पाएगा।
- दोस्तों आप सभी अपने WhatsApp Mobile Number को गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं।
- दोस्तों आपके Security Code के बिना आपके WhatsApp को कोई भी व्यक्ति Login नहीं कर पाएगा।
- आपका WhatsApp Account पूरी तरह से Secure हो जाता है।
WhatsApp में Two Step Verification Enable कैसे करे?
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के अंदर WhatsApp Application को ओपन करें।
- अब आप सभी ऊपर की ओर सीडॉट में जाएं और Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगा आप सभी यहां पर Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नहीं आ पेज ओपन हो जाएगा अब आप सभी यहां पर Two-Step Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी यहां पर नीचे Enable वाले ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर 6 डिजिट का Code डालना है और Next Button पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में दोस्तों आप सभी को अपना एक Email ID डाल देना है ताकि अगर आप सभी अपने PIN को भूले तो Recover करने में वह आपकी सहायता कर सकेगा।
- दोस्तों Email Add करने के बाद Next Button पर क्लिक करें और Email को कंफर्म करें।
- इतना काम करते ही आपके WhatsApp में Two-Step Verification On हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने WhatsApp Account के अंदर Two-Step Verification को Enable कर सकते हैं, और अपने WhatsApp Account को और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं, यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
इसे भी पढ़ें:- WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2023
Conclusion
दोस्तों में आशा करता हूं आज का पोस्ट WhatsApp में Two-Step Verification Enable कैसे करे आप सभी को बेहद ज्यादा पसंद आया होगा अगर आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box.