Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare 2023

Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare 2023 New process जाने के लिए आज की इस ब्लॉग पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों अगर आप सभी एक android mobile यूज कर रहे हैं और उस मोबाइल में आप सभी google pay का इस्तेमाल करते हैं और किसी भी कारण से आपको अपने google pay का upi pin चेंज करना पड़ रहा है मगर आप को चेंज करना नहीं आता है।

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप सभी google pay का upi pin किस तरह से चेंज कर पाएंगे पूरी जानकारी मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है तो आप सभी आज की इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखरी तक बढ़े।

Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare?

दोस्तों अगर आप सभी google pay का upi pin चेंज करना चाहते हैं तो मैंने आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।

  • दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में सबसे पहले google pay app को ओपन करें और ऊपर टॉप बार में अपनी profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आपके सामने bank account दिखाई देगा जो भी आपने google pay में ऐड किया है आप सभी उस पर क्लिक करें और next page में जाने के बाद आप सभी अपने bank के ऊपर फिर से प्ले करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे आप सभी को forget upi pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तों अगर आप सभी अपने upi pin forget या reset करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को अपने atm card का डिटेल यहां पर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • दोस्तों इसके बाद जो भी आपके bank account से mobile number link है उस पर 6 डिजिट का कोड जाएगा आप सभी को उसको यहां पर डालकर verify करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर अपने atm card के 4 डिजिट या फिर 6 डिजिट को यहां पर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद उसको जो भी आप सभी अपना नया upi pin रखना चाहते हैं आप सभी उसे यहां पर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने google pay मैं अपने upi pin को चेंज कर सकते हैं ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल में अच्छी तरह से फॉलो करके।


Conclusion:

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी google pay मैं अपने upi pin को किस तरह से चेंज कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी ऐसी ही एक और न्यू ब्लॉग पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.