हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट के अंदर दोस्तों मेरा नाम है जतिन और आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी Google Pay की Transaction History को किस तरह से Delete कर सकते हैं, यदि आप उसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो पोस्ट को आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को मालूम होगा Google Pay भारत का सबसे Secure UPI Transition Platform माना जाता है, इस App से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बड़ी ही आसानी से Money Transfer कर सकता है Money Transfer करता है तो Google Pay उसे कुछ ना कुछ Rewards भी देता है इसीलिए यह भारत में सबसे ज्यादा फेमस ऐप है।
मगर आपको मालूम होगा जैसे और भी काफी सारे ऐप ओ में Transaction History बन जाती है तो आप सभी को Google Pay के अंदर भी Transaction History देखने को मिलती है। और हमें किसी Single Transaction History को Delete करना होता है मगर सही जानकारी ना होने के कारण हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं।
तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको कुछ इजी स्टेप्स बताऊंगा जी ने फॉलो करके आप सभी Google Pay Transaction History को बड़ी ही आसानी से Remove कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Delete Google Play Transitions History In Hindi?
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने Android Mobile में Google Chrome Browser को सिंपली ओपन कर लेना है।
- अब इसके बाद आप सभी को उस Email ID से Google Chrome में Login करना है, जिसे आप सभी ने Google Pay के अंदर Add किया हुआ है।
- इसके बाद दोस्तों आपको सिंपली अपने मोबाइल के अंदर Google Pay App को ओपन कर लेना है और Profile पर जाकर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आपको यहां पर Privacy & Policy का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है, और Data And Personalisation पर सिंपली क्लिक कर देना है।
- दोस्तों इसके बाद अगर आप सभी का Personalisation Within Google Pay यहां पर यह ऑप्शन ON है तो आप सभी इसे यहां पर सबसे पहले OFF करें और My Account पर क्लिक करें।
- अब आप सभी को दोस्तों थोड़ा नीचे जाना होगा अब आपको यहां पर आपकी Google Pay की Transaction History देखने के लिए मिल जाएगी अब आप सभी सामने दिए गए (×) बटन पर क्लिक करके History को Delete कर सकते हैं।
तो कुछ इस तरह से मित्रों आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके Google Pay की Transaction History Delete कर सकते हैं, अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत आती है तो आप सभी परिचित होकर कमेंट कीजिए मैं आपकी सहायता करने की जल्द से जल्द पूरी कोशिश करूंगा।
Also Read:
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को बताया है कि आप Google Pay की Transaction History कैसे Delete करें अगर आप सभी को आज का पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो आप सभी से निवेदन है आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए अब जल्द ही मिलते हैं अपनी एक और ऐसी पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद।
Please do not enter any spam link in the comment box.