हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और धमाकेदार न्यू पोस्ट में दोस्तों आज हम जानेंगे, कि Facebook 2 Step Verification क्या है और आप सभी Facebook 2 Step Verification कैसे Enable कर सकते हैं, यदि आप सभी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे भी पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा Facebook आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर लोग एक दूसरे से करोड़ों की संख्या में जुड़े हुए हैं लेकिन कई बार क्या होता है, हमारे Face Account का Password किसी को पता लग जाता है, या फिर किसी भी कारण से हमारा Account है Hack जाता है।
और ऐसे में दोस्तों हमारे Facebook Account का पूरा कंट्रोल किसी गलत हाथों में लग जाता है, दोस्तों कई बार हम अपने Facebook Account को Hack होने के सबसे बड़े कारण खुद ही होते हैं क्योंकि हम सभी अपने Facebook Account के Password को अपना मोबाइल नंबर ही रखते हैं।
दोस्तों और इस चीज का फायदा है Hacker को होता है क्योंकि उसे आपके Account Hack करने के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता ऐसे में कुछ समय पहले Facebook ने अपने यूजर के Account को ध्यान में रखते हुए एक टीचर को लांच किया था जिसका नाम है, Facebook 2 Step Verification इसे अगर आप सभी अपने Account पर लगा देते हैं तो आपके अनुमति के बिना आपके Facebook Account को कोई भी Login नहीं कर पाएगा चाहे उसको आपका Facebook Account का Password ही क्यों ना पता हो।
तो दोस्तों चलिए अब हम आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे पहले विस्तार से जान लेते हैं कि यह फीचर क्या है और इसे हम किस तरह से इस्तेमाल करके अपने Facebook Account को और भी ज्यादा Secure बना सकते हैं।
Facebook Two Step Verification क्या हैं?
Facebook Two Step Verification एक ऐसा पिक्चर है यदि आप सभी इसे अपने Facebook Account में लगा देते हैं, तो आपके Account की Security और भी ज्यादा पक्की हो जाती हैं इसे लोग Login Approval के नाम से भी जानते हैं।
दोस्तों इसे ऑन करने के बाद जब भी आप सभी अपने Facebook Account को किसी भी दूसरे डिवाइस में Login करेंगे, या फिर कोई भी व्यक्ति Login करने की कोशिश करेगा तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जब तक वह OTP हम वहां नहीं डालेंगे Facebook Account Login नहीं हो पाएगा।
दोस्तों बिना OTP के आपके Facebook Account को कोई भी Access नहीं कर पाएगा अगर आप सभी भी इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने Facebook Account को Secure करना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है आप सभी बताए गए सभी स्टेप्स ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Facebook 2 Step Verification Kaise Enable Kare?
दोस्तों अगर आप Facebook पर Facebook 2 Step Verification Enable करना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आप सभी को Mobile और Pc में दोनों में Facebook 2 Step Verification Enable करने के बारे में जानकारी दी है यदि आप सभी किसी भी डिवाइस में Facebook 2 Step Verification Enable करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से Facebook 2 Step Verification Facebook Account पर Enable कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook Application को ओपन करें और Menu वाले ऑप्शन में जाएं।
- अब थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करें और नीचे Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप सभी को Settings का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी सिंपली इस पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी Password & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों Two-Factor authentication के ऑप्शन में आप सभी Use two-factor authentication के ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी यहां पर Text वाले ऑप्शन को चुने और Continue पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा आप सभी उसे सेलेक्ट करके और Continue ऊपर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आपने जो भी नंबर चुना है उस पर 6 Digit का OTP आएगा आप सभी उसे यहां डाले और Continue ऊपर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी से यहां पर Facebook Password मांगेगा आप सभी उसे डाले और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों Two-Factor Authentication is On का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी इसमें Done पर क्लिक करें।
- बधाई हो दोस्तों अब आपके Facebook Account पर 2 Step Verification Enable हो चुका है अब आप सभी अपने Account को किसी भी दूसरे डिवाइस में Login करेंगे तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा जब तक आप सभी को OTP Verify नहीं करेंगे आपका Account Login नहीं होगा।
Computer में Facebook पर Two-Step Verification कैसे Enable करें?
यदि दोस्तों आप सभी अपने Facebook Account को Computer या Laptop में इस्तेमाल करते हैं, तो नीचे मैंने आपको बताया है कि आप सभी Computer या Laptop में Facebook पर Two-Step Verification कैसे Enable कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप सभी अपने किसी भी ब्राउज़र में Facebook.com को ओपन करें और अपने Account को Login करें।
- अब इसके बाद Notification बार के पास एरो डाउन पर जाएं और Settings & Privacy पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको Settings का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी यहां पर Security And Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सभी को यहां पर एक ऑप्शन नजर आएगा Use tow-factor authentication आप सभी इस पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी Use Text Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आप सभी अपने नंबर को चुनें और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप के चुने हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और Continue पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी के अकाउंट पर two-factor authentication on का एक पॉपअप नजर आएगा आप सभी यहां पर Done पर क्लिक करें।
- दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी अपने Mobile और Pc पर Facebook पर Two-Step Verification Enable कर सकते हैं यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
इसे भी पढ़ें: Facebook Profile Lock Kaise Kare?
आखरी शबद।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Facebook 2 Step Verification कैसे Enable करें, आप सभी को बेहद ज्यादा पसंद आया होगा यदि पोस्ट आप सभी को अच्छा लगा हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों तक में यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box.