WhatsApp का Net बंद कैसे करें 2023

WhatsApp का Net बंद कैसे करें 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप सभी Only WhatsApp का Net कैसे बंद कैसे कर सकते हैं, यदि दोस्तों आप सभी भी जैसे ही अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन करते हैं और WhatsApp पर आने वाले मैसेज से परेशान हैं और आप चाहते हैं आपके पास मैसेज ना आए तो आज का पोस्ट आप सभी के लिए ही है आप सभी पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे को आपको बताने की जरूरत तो नहीं है कि WhatsApp में कितने सारे फीचर हमें फ्री में देखने के लिए मिल जाते हैं, क्योंकि आज के समय में जिस भी व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन हैं तो वह WhatsApp का इस्तेमाल जरूर से करता है।

क्योंकि दोस्तों काफी सारे लोग WhatsApp पर ज्यादातर Group में Add होते हैं और वह अपने मोबाइल को जैसे ही ऑन करते हैं तो उनके पास ना जाने कितने सारे मैसेज आने लग जाते हैं और उनसे उनके मोबाइल की मेमोरी भी काफी हद तक भर जाती है।

दोस्तों इस चीज से ज्यादातर Students वह ऑनलाइन वर्क करने वाले लोगों को परेशान करता है क्योंकि वह जब अपनी पढ़ाई करते हैं या फिर अपना कोई भी ऑनलाइन वर्क करते हैं तो उनके पास मैसेज आता है जिनसे उनके काम में डिस्टर्ब पहन पैदा होता है।

दोस्तों और जब लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो वह गूगल पर आकर सर्च करते हैं व्हाट्सएप का इंटरनेट कनेक्शन बंद कैसे करें या फिर व्हाट्सएप का इंटरनेट कैसे डिसएबल करें, यदि आप सभी भी इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप सभी आज की इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

Only WhatsApp का Internet बंद कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा WhatsApp का नेट बंद करने के लिए हमें अपने मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी Application को इंस्टॉल करने की कोई भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें अपने मोबाइल के अंदर ही इनबिल्ट ऐसा पिक्चर मिल जाता है जिससे हम किसी भी Application के Data को बंद कर सकते हैं तो अगर आप सभी जाना चाहते हैं तो आप सभी नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल के अंदर Settings को ओपन कर लेना है।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को Settings में Apps वाले ऑप्शन के ऊपर सिंपली क्लिक करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप सभी Apps वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे, तो उसके बाद आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे आपको Manage Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना काम करने के बाद दोस्तों अब आप सभी को यहां पर आपके मोबाइल में मौजूद सारे Apps देखने के लिए मिल जाएंगे, आप सभी यहां पर सिम पर WhatsApp पर क्लिक करें।
  • जैसे ही दोस्तों आप सभी मौजूद WhatsApp पर क्लिक करते है तो आप सभी को यहां पर WhatsApp के सारे Settings देखने के लिए मिल जाती है, आपको यहां पर थोड़ा नीचे जाना होगा और Restrict Data Usage वाले ऑप्शन के ऊपर सिंपली क्लिक करना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप सभी इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप सभी को यहां पर WI-FI, Mobile Data 1, Mobile Data 2 के सामने Blue Tick देखने को मिलेगा आप सभी को यहां पर उन्हें Untick करना है और सिंपली Ok कर देना है।
  • जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं तो अब आपके WhatsApp से Internet कनेक्शन बंद हो जाएगा, अब आपके व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज नहीं नहीं आएगा और साथ ही दोस्तों ना ही आप किसी के पास मैसेज कर पाएंगे।

Note: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं जैसे ही आप सभी इतना काम करेंगे तो अब आपके मोबाइल पर WhatsApp पर कोई भी मैसेज नहीं आएगा और आप सभी भी WhatsApp पर किसी के भी पास मैसेज भेजने में असमर्थ रहेंगे, यदि आप सभी WhatsApp का Data On करना चाहते हैं तो आप सभी को इन सभी स्टेप्स को दोबारा से दूर आना है और जहां पर Untick किया था वहां पर तीनों बॉक्स में Tick करके Ok वाले ऑप्शन पर Ok करना होगा, और आपके WhatsApp में दोबारा से Internet चलना चालू हो जाएगा।

WhatsApp का Internet बंद करने का (दूसरा तरीका)

दोस्तों अब मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं उसके लिए आपको अपने मोबाइल की Settings में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सभी बाहर से ही WhatsApp पर लॉन्ग प्रेस करके App Info में जाकर WhatsApp के Data को Off कर सकते हैं जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल की Home Screen पर जाएं और WhatsApp Application के ऊपर लॉन्ग प्रेस करके रखें, आप को App Info का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इतना काम करेंगे उसके बाद आपको नीचे जाना है और Restrict Data Usage वाले ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आपको फिर से यहां पर वह सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे अब आप सभी को WI-FI और Mobile Data के सामने Blue Tick को Untick करके सिंपली Ok कर देना है।

दोस्त दोनों ही तरीकों में आप सभी को WhatsApp का Internet बंद करने के लिए ऐसे में ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे मगर इस ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल की Settings के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सभी दोनों ही तरह का को इस्तेमाल करके अपने WhatsApp के Internet को बंद कर सकते हैं।

Alos Read:


आखरी शब्द।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी WhatsApp के Internet को बंद कर सकते हैं यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी बेचैन होकर कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।

दोस्तों उम्मीद करता हूं WhatsApp का Net बंद कैसे करें आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया साथी अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.