Instagram Story कैसे Download करें 2023 ~ 2 आसान तरीके

Instagram Story कैसे Download करें 2023 ~ 2 आसान तरीके

दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता है आज के समय में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर लोग रोजाना नई नई Photo और Video को अपलोड करते हैं साथ ही Story भी अपलोड करते रहते हैं। लेकिन दोस्तों दूसरों की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों इस के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होती है। कई बार आप सभी ने भी ऐसा देखा होगा कि आपको अपने किसी Friend की Story पसंद आ जाती है, अब आपको उसे Download करना नहीं आता है ऐसे में आप सभी सामने वाले व्यक्ति के पास मैसेज करते हैं कि Story मेरे पास भेज दे मुझे तेरी Story पसंद आ गई है।

और आप सभी ने देखा होगा दोस्तों हर एक व्यक्ति अपनी Instagram Story सभी लोगों के साथ शेयर नहीं करता है, और आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा आपको भी किसी ने Story नहीं भेजी होगी, तो ऐसे में सिर्फ एक ही काम बचा पहचानता है इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना इसके लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना है।

दोस्तों आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आप सभी को किसी की भी Instagram Story पसंद आ जाती है तो आप उसे अपने आप ही Download कर पाएंगे, वह भी बड़ी ही आसानी से तो। चलिए दोस्तों Instagram Story कैसे Download करें इसके बारे में हम और भी ज्यादा विस्तार से जान लेते हैं।

How To Download Instagram Story?

दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आप सभी को Instagram Story Download  करने के लिए 2 तरीके बताने वाला हूं। जिससे कि दोस्तों अगर आप सभी को पहले तरीके में Insta Story Download करते वक्त कोई भी परेशानी आती है तो आप सभी हमारे द्वारा बताए गए दूसरे तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों पहले तरीके में मैं आप सभी को Website के द्वारा Instagram Story Download करने के बारे में बताऊंगा, और जो हमारा दूसरा तरीका होने वाला है उससे आप सभी अपने मोबाइल में Application को Install करके किसी की भी Instagram Story Download कर सकते हैं

Instagram Story Download Kaise Kare (Website से)

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Instagram Application को ओपन करें।
  • अब आप सभी जिस भी व्यक्ति की Insta Story Download करना चाहते हैं उसकी Profile को ओपन करें।
  • अब आप सभी उसकी Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और जो भी Story Download करना है उसके Link को Copy करें।
  • अब दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें, मेरा सजेशन यह है कि आप सभी Google Chrome Browser को ओपन करें।
  • अब आप सभी यहां पर सर्च बार में Instagram Story Downloader सर्च करें।
  • दोस्तों इसके बाद आपके सामने काफी सारी Website आ जाएंगी, आप सभी पहले नंबर वाली Website पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी यहां पर उस Link को पेस्ट करें, जिसे आप सभी Copy करके लाए थे।
  • अब आप सभी यहां पर I'm Not Robot वाले ऑप्शन पर Right Click करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी सिंपली नीचे Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी को यहां पर उस व्यक्ति की Insta Story नजर आएगी जिसका आपने Link Past किया था।
  • अब आप सभी Story के ऊपर सिंपली क्लिक करें।
  • अब आप सभी दोस्तों नीचे 3 Dot पर जाएं और Download Button पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आपके मोबाइल में Story Download हो जाएगी।

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पहला तरीका समझ में आ गया होगा कि Online Instagram Story कैसे Save करें, अपने मोबाइल के अंदर अब हम दोस्तों अपने दूसरे तरीके को जानेंगे कि आप सभी Application के द्वारा किसी भी Instagram Story को कैसे Download कर सकते हैं।

Instagram stories Download करने वाली Websites

दोस्तों अगर आप सभी किसी की भी Instagram Story Website के द्वारा Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे में आप सभी को कुछ Websites देने वाला हूं जिनका आप सभी इस्तेमाल करके Instagram Story काफी ही आसानी से Download कर सकते हैं।


दोस्तों आप सभी इन सभी Website से किसी की भी Instagram Story बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं, जो तरीका मैंने आपको ऊपर बताया है उसी तरीके को फॉलो करके आप सभी इन सभी Website से भी Instagram Story Download  कर सकते हैं।

Instagram Story Download कैसे करें (Application से)

दोस्तों ऊपर मैंने आप सभी को Website के माध्यम से Instagram Story Download करने के बारे में बताया है, अब हम आपको बताएंगे कि आप सभी Application की हेल्प से Instagram Story कैसे Download कर सकते हैं, आज Instore Application के माध्यम से Story कैसे Download करें यह जानने वाले हैं ऐसे दोस्तों Google Play Store से 5 करोड से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल के अंदर Download कर रखा है।

दोस्तों इस Application को Google Play Store के ऊपर 4.3 की Star Rating मिली हुई है, जिससे कि आप सभी इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं इस Application से आप सभी Instagram Story किस तरह से Download कर सकते हैं।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल के अंदर Google Play Store को ओपन करना है और सर्च बार में Insta Story Saver लिखकर सर्च करना है।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी को पहले नंबर पर Instore Application देखने को मिल जाएगा आप सभी को सपने मोबाइल में Download कर लेना है।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी Application को अपने मोबाइल में ओपन करें, और जितने भी Permission आपसे Application मांगे उन सभी को आप सभी ध्यान पूर्वक Allow करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी को Application के अंदर लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ Instgram का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी के सामने Login Page ओपन हो जाएगा अब आप सभी यहां पर अपनी Instgram की Login ID Password डालकर Login करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी सिंपली Home Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप सभी ने जितने भी लोगों को Follow कर रखा होगा उनकी Story आप सभी को ऊपर देखने को मिल जाएगी।
  • अब आप सभी जिसकी की भी Story Download करना चाहते हैं उसकी Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी को उस व्यक्ति की Insta Story दिखाई देगी साथी आपको Download Button भी नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप सभी Story को Download कर सकते हैं।
  • दोस्तों इस Application को इस्तेमाल करने का फायदा यह है कि आप सभी Story के साथ साथ किसी भी Photo, Video को भी आसानी से Download कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इस Application की हेल्प से किसी की भी Instgram Story बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं।

Alos Read:


Conclusion 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज का पोस्ट आप सभी को समझ में आ गया होगा Instagram Story कैसे Download करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप सभी कमेंट करके जरूर पूछें मैं आप सभी की जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

दोस्तों में आशा करता हूं आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए दोस्तों अब मिलता हूं मैं आपको अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए टाटा बाय बाय।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.