Google Chrome Update kaise kare | गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे

Google Chrome Update kaise kare | गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे

Google Chrome Update kaise kare:‌ हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और धमाकेदार न्यू पोस्ट में दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता होगा Google Chrome दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला पहला ब्राउज़र है जिससे सब लोग इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं चाहे कितने भी Browser हो मगर पहली पसंद लोगों की Google Chrome Browser की है मगर दोस्तों क्या आप सभी जानते हैं कि गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे

Chrome Browser, Multinational Company Google के द्वारा बनाया गया बेहतरीन प्रोडक्ट है दोस्तों यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसीलिए Google अपने सभी यूजर्स को हर एक समय के बाद New Update देना पसंद करता है ताकि लोगों को ब्राउज़िंग करने में मजा आता रहे और लोग नए नए फीचर्स का मजा उठा पाए।

लेकिन Google Update समय के साथ लेकर आता रहता है मगर काफी सारे लोगों को यह नहीं पता है कि Google Chrome Browser को Update कैसे किया जाता है तो आज की पोस्ट में मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप सभी Google Chrome Browser को किस तरह से Update कर सकते हैं।

Google Chrome Browser Ko Update Kaise Kare (How to Update Chrome Browser In Hindi)

दोस्तों नीचे मैं आप सभी को Mobile और Computer या Laptop में Google Chrome Browser को Update कैसे किया जाता है दोनों ही तरीके बताने वाला हूं तो आप सभी से निवेदन है कि आप सभी पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mobile में Chrome Browser को Update कैसे करें?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं मोबाइल में Mobile में Chrome Browser Update करना सबसे ज्यादा आसान है जैसे कि आपके मोबाइल में और भी Application होंगी आप सभी उन्हें टाइम के अनुसार Google Play Store से Update करते हैं तो आप सभी Google Chrome Browser को भी Google Play Store से Update कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें।

अब इसके बाद दोस्तों आप सभी सिम प्लीज सर्च बार में Google Chrome Browser सर्च करें अब पहले नंबर पर आपके सामने दोस्तों Google Chrome: Fast & Secur Application दिखाई देगा आप सभी उसके ऊपर क्लिक करें अब यहां पर आप सभी को Uninstall और Update का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी सिंपली Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब दोस्तों कुछ ही समय में Google Chrome Browser Update हो जाएगा और आपके मोबाइल में Install हो जाएगा तो आप सभी जब भी Google Chrome Browser का Update आए तो अपने मोबाइल में इस ट्रिक को अप्लाई करके Google Chrome Browser को Update कर सकते हैं।

Computer में Chrome Browser को Update कैसे करें?

जैसे कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया कि आप सभी मोबाइल में Google Play Store में जाकर अपने Google Chrome Browser को Update कर सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं Computer या फिर Laptop में Play Store नहीं होता है लेकिन आप सभी Google Chrome Browser में ही एक सेटिंग को अप्लाई करने के बाद अपने Google Chrome Browser को Update कर सकते हैं Update कैसे कर पाएंगे नीचे मैंने आपको स्टेप बाई स्टेप बता दिया है।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने Computer या Laptop में Google Chrome Browser को ओपन करें।
  • अब इसके बाद आप सभी राइट साइड में टॉप बार में 3 Dot पर क्लिक करें और Menu में जाएं अब इसके बाद आप सभी Help वाले ऑप्शन पर क्लिक करके About Google Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इसके बाद अब यहां पर अगर Google Chrome Browser का कोई भी New Update आया होगा तो आपको यहां पर दिखाई देगा जहां से आप सभी अपने Google Chrome Browser को Update कर सकते हैं अगर आपका Browser Latest Version के साथ Updated होगा तो आपको Chrome is Up to Date लिखा दिखाई देगा।

तो कुछ इस तरह से मेरे दोस्तों आप सभी Mobile या फिर Computer में अपने Google Chrome Browser को अपडेट कर सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से इसके लिए आपको कुछ ज्यादा टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी जरूरी नहीं है।

Also Read:


Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा कि Google Chrome Update kaise kare | गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आए तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ कृपया करके जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.