PDF File का Size कम कैसे करें – 2 Best Method

PDF File का Size कम कैसे करें – 2 Best Method

PDF File का Size कम कैसे करें: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और धमाकेदार न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी किसी भी PDF File के Size को कैसे कम कर सकते हैं। आप सभी को पता होगा PDF File का जो Size होता है वह बाकी सभी File Format से ज्यादा बड़ा होता है जिस कारण से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जैसे कि आपने काफी बार देखा होगा बहुत सारे लोग जब Form भरते हैं और उसमें अपने PDF File को Upload करते हैं तो उन्हें वहां पर काफी सारी परेशानियां आ जाती हैं। और बहुत सारे लोगों को परेशानी है तब आती है जब वह अपनी PDF File को किसी भी अपने दोस्त या रिश्तेदार को शेयर करता है तो वहां भी उसे परेशानी हो जाती है और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने Device में File Size को Reduce करके Save करते हैं।

जिससे कि उनके Device में Space जल्दी ना भरे, सब लोगों की अपनी अपनी अलग-अलग परेशानियां होती है मगर इन सभी परेशानियों का एक ही हल है PDF File के Size को कम करना आज की पोस्ट में मैं आप सभी को यही बताने वाला हूं कि आप सभी PDF File के Size को कैसे कम कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप सभी भी अपने PDF File के Size को कम करना चाहते हैं तो मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और आप सभी को PDF File में जिस भी प्रकार की समस्या आ रही है आपकी हर एक समस्या हल हो पाए।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप सभी अपने किसी भी PDF File के Size को कम कर लेते हैं तो उससे आपकी Document File में कोई भी बेड इफेक्ट नहीं पड़ता है नहीं तो आपकी PDF File की Quality कम होगी तो चलिए जान लेते हैं आप सभी PDF File के Size को किस तरह से कम कर सकते हैं।

PDF File Ka Size Kam Kaise Kare (How to Reduce PDF File Size in Hindi)

दोस्तों अब मैं आप सभी के साथ 2 तरीके शेयर करने वाला हूं जिसमें पहला तरीका होगा जिससे आप सभी Online किसी भी PDF File के Size को Compress कर पाएंगे।और दूसरा तरीका होगा Application के द्वारा आप सभी अपने मोबाइल में Application को Download करके किसी भी PDF File के Size को कम कर सकते हैं तो चलिए दोनों ही तरीके आप सभी को विस्तार से बताते हैं।

PDF File को Compress कैसे करें ऑनलाइन?

दोस्तों जो आप सभी को मैं Online तरीका बताने वाला हूं उसे आप सभी अपने Mobile, Computer, Laptop किसी भी Device में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप सभी अपने किसी भी PDF File के Size को Compress कर पाएंगे।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने Mobile, Computer या फिर Laptop में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें उसके बाद आप सभी सर्च बार में PDF Compressor Online सर्च करें।
  • अब दोस्तों आपके सामने ढेर सारी वेबसाइट आ जाएंगे अब आप सभी जिसे चाहे उस वेबसाइट को अपने Mobile, Computer या Laptop में ओपन कर सकते हैं जैसे कि मैं यहां पर ilovepdf.com वेबसाइट को ओपन कर रहा हूं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Select PDF File वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें अब आप सभी उस PDF File को यहां पर सिलेक्ट करें जिसका Size आप सभी कम करना चाहते हैं आप सभी चाहे तो 1 से अधिक PDF Files को भी एक साथ में सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब दोस्तों PDF File Upload करने के बाद दोस्तों Compression Level या Quality सलेक्ट कर लें और मित्रों निचे दिखाए Compress PDF के ऑप्शन पर ध्यान से क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी की पीडीएफ फाइल Compress चुकी है और Automatically आपके मोबाइल के अंदर भी Download हो चुकी है अब आप सभी चाहे तो अपनी Original File और जो कि Compress की गई File है उसके Size को यहीं पर Comparison भी कर सकते हैं।
  • दोस्तों यदि आपके मोबाइल में Automatically अली PDF File Download नहीं होती है तो आप सभी Download Compressed PDF वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके फाइल को अपने मोबाइल में मैनुअली भी Download कर सकते हैं।

Best PDF Compressor Websites

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं इंटरनेट पर एक या फिर दो PDF File Compressor Website नहीं है आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप सभी अपनी PDF File के Size को Reduce करके Download कर सकते हैं कुछ वेबसाइट्स के नाम में आप सभी को नीचे बताने वाला हूं जहां से आप सभी अपने PDF File के Size को कम कर सकते हैं।

  • freepdfconvert.com
  • smallpdf.com
  • pdfcompressor.com
  • sodapdf.com
  • pdf2go.com

Mobile Application से PDF File का Size कम कैसे करें?

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपने मोबाइल से काम करना पसंद करते हैं तो अब मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपने मोबाइल में एक छोटी सी Application को Download करके अपने किसी भी PDF File के Size को Reduce कैसे कर सकते हैं वह भी बड़ी ही आसानी से हम आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Compress PDF File Application के बारे में इससे आप सभी अपने किसी भी PDF File के Size को किस तरह से कम कर सकते हैं।

दोस्तों जिस ऐप के बारे में मैं आप सभी को बताने वाला हूं उस Application को Google Play Store से 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने Application को Download कर रखा है और इस Application की Rating है 4.7 Star और यह Application कुल 5MB का है तो आप सभी के लिए सबसे बेस्ट Application यही है जिससे आप सभी अपने किसी भी PDF File को Reduce कर सकते हैं तो चलिए Application कैसे इस्तेमाल करना है आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी Google Play के ऊपर से Compress PDF File Application को अपने मोबाइल के अंदर Download कर ले आप चाहे तो मेरे द्वारा दिए गए Download Button पर क्लिक करके Application को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Application को अपने मोबाइल में ओपन करके सभी प्रकार की Permission को Allow करें और Open PDF वाले ऑप्शन पर जाएं अपने File Manager से किसी भी PDF File को सेलेक्ट करें और उस File को Upload कर दें जिस का Size आप सभी कम करना चाहते हैं।
  • दोस्तों जैसे ही यहां पर PDF File Upload हो जाती है उसके बाद आप सभी Compression Level अपने मुताबिक सिलेक्ट करें। तो मेरी माने तो आप सभी Recommended Compression को सेलेक्ट करें और सिंपली Compress वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों जैसे ही आप सभी इतना काम कर देते हैं तो आप की PDF File Compress हो जाएगी आपको एक Notification प्राप्त होगा जिसमें आप सभी को बताया जाएगा आपकी Original PDF File का Size क्या है और आपने जो Compress की है उसका Size क्या है तो आप सभी वहां से अंदाजा लगा सकते हैं कि आप की PDF File का Size कितना कम हुआ है।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी सिंपली Save Compressed PDF अपनी PDF File को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं आप चाहे तो Compression Level पर क्लिक करके अपनी PDF File का Size और भी ज्यादा कम कर सकते हैं।

PDF File को Compress करने वाला Application

दोस्तों जैसे कि आप सभी को इंटरनेट पर ढेर सारी वेबसाइट्स मिलती हैं जिनसे आप सभी अपने किसी भी PDF File के Size को कम कर सकते हैं वैसे ही आप सभी को Google Play Store पर भी बहुत सारी Application मिल जाएंगी जिनसे आप सभी अपने PDF File को कंपोज कर सकते हैं कुछ ना मैं आपको नीचे बता रहा हूं जिन्हें आप सभी Download करके Application को इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Compress PDF File
  • PDF Compressor – compress pdff file size
  • Adobe Acrobat Reader: Edit PDf
  • PDF Compressor। Free। Offline ( Early Accesss)
  • iLovePDF: PDF Editor & Scanner

तो दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके से आप सभी अपने किसी भी PDF File के Size को कम या Reduce कर सकते हैं तथा किसी भी फॉर्म भरते वक्त PDF File को Upload कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। दोस्तों जो मैंने आपको 2 तरीके PDF File के Size को कम करने के बताए हैं इनसे आपकी PDF File की किसी भी Quality पर कोई भी बेड इफेक्ट नहीं पड़ेगा और आपके PDF File का Size भी कम हो जाएगा।

Also Read:


Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा PDF File का Size कम कैसे करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप सभी बेइज्जत हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों आशा करता हूं आप सभी को आज का पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आप सभी के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा यदि पोस्ट आप सभी को पसंद आया हो तो इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए अब मैं आप सभी को मिलता हूं अपनी एक और न्यू ब्लॉग पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.